भक्तों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, हनुमान भक्त योगी भी रहे कार्यक्रम में किया पाठ,,,

पाली – हनुमान भक्तों ने किया 21000 हजार बार हनुमान चालीसा का पाठ ,

पाली  के बजरंग बाग में वार्षिक फुलमंडली के अवसर पर हनुमान भक्तों द्वारा 21000 हजार बार हनुमान चालीसा का पाठ एवं हवन आहुतीयां प्रदान की गई । सुबह 8 बजे शुरू कार्यक्रम 11 बजे तक चला जहां 2100 से अधिक हनुमान भक्तांें में महिलाये, पुरूष एवं स्कुली बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठकर्त्ताओं के साथ 10 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया । इस प्रकार आयोजकों ने इस 21000 हजार हनुमान चालीसा का पाठ को पुरा किया गया। आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया गया । मंदिर पुजारी महेन्द्र कमुार ने बताया मंदिर विकास को लेकर भक्तों द्वारा इस बार अच्छा सहयोग रहा जहां मंदिर परिसर में भूमि स्तर बढाने कोयुवा समाजसेवी व भाजपा नेता भंवरनाथ योगी द्वारा 14 डंपर मिटटी भरकवाकर इसे समतल किया वही कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहो एवं समाजसेवीयों नेे आरतीे में भाग लेकर हवन आहुतियां प्रदान की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *