राघवेन्द्र 2024 में घर आए राम पर वार्षिकत्सव का हुआ आयोजन ,,,,,,
पाली संवाददाता सरस्वती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर, ताड़केश्वर रामेश्वर सरस्वती बालिका, सरस्वती शिशु मंदिर का सयुक्त वार्षिकोत्सव “राघवेन्द्र 2024” का आयोजन मंडिया रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और वंदना के साथ किया गया।
उत्सव प्रभारी नितेश तोसावरा ने बताया कि आयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम की थीम श्री राम की जीवनी व रामायण प्रसंगो पर आधारित रही। कार्यक्रम में अतिथि परिचय जिला सचिव चन्दन सिंह जी एवं विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन महावीर सालेचा व्यवस्थापक सरस्वती शिक्षा समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा भगवान श्री राम का नाट्य चित्रण प्रस्तुत किया गया। श्री राम आयेगे हमारे अंगना पर छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। भैया बहनों द्वारा रामजन्म से राज्याभिषेक तक रामलीला मंचन किया गया जिसमे सभी किरदारों का मनचं द्वारा भैया बहनों के नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
तोसावरा ने बताया की भैया बहिनो द्वारा’ राघवेन्द्र 2024′ कार्यक्रम के तहत रामायण का सम्पूर्ण मंचन किया गया। भगवान राम के जन्म प्रसंग, शिक्षा दीक्षा एवं राजतिलक के समय और भगवान के वन गमन के सीता हरण से दर्शक भावुक हो गये। भगवान राम पाषाण शिला अहिल्या उध्दार कार्यक्रम ने दर्शकों को मोहित किया । भरत श्री राम के मिलाप का प्रसंग बहुत ही कारुणिक रूप से किया गया जिससे दर्शक भी भावुक हुए। भैया बहनों द्वारा राम रावण युद्ध व वापस आयोध्य में राम राज्याभिषेक तक का मंचन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देव स्थान एवम गोपालन मंत्री की जोराराम कुमावत ने कहा कि अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पूर्ण मानव जाति के लिए गर्व का पल है। सभी को इस दिन को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। उन्होने भैया बहिनो के द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियो की सराहना की ओर मंत्री जी ने कहा आज के समय में संस्कार सिर्फ और सिर्फ हमारे विद्या भारती के विद्यालय में ही जीवित है। संस्कार शिक्षा का आधार
अतिथियों द्वारा कक्षा पांचवी से बाहरवी बोर्ड में और विद्यालय स्तर पर प्रथम आने वाले बौद्धिक प्रतियोगिता प्रांत स्तर से अखिल भारतीय स्तर पर अपना स्थान बनाने वाले को पारितोषिक प्रदान कर के सम्मानित किया गयाइस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्विनय बम्ब ,सुनील गुप्ता राधेश्याम राठी कमलकिशोर गोयल , विजयराज जैन रमेश सांड पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा प्रांत सचिव शमहेंद्र दवे ,प्रधानाचार्य अनिल कुमार बिस्सा श्रीमती दीपिका ओझा श्री लक्ष्मी चौधरी आदि ने संबोधित किया।