पाली,,, पाली विधानसभा के कद्दावर किसान नेता व 36कौम के लाडले पाली विधायक भीम राज भाटी आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आत्मीयता से मुलाकात करते हुवे प्रदेश के गौरवशाली इतिहास ओर प्रदेश की शुरवीर जनता को लेकर वार्ता की। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भीमराज भाटी ने पाली विधान सभा क्षेत्र में पानी, सड़क, प्रदूषण, रोजगार जेसी समस्यायों को लेकर शर्मा से चर्चा की । वो वही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भाटी द्वारा बताए गए समस्या को गौर से सुनते हुवे जल्द से जल्द निवारण करनें का भरोसा दिलाते हुवे कहा की आपके क्षैत्र की जल समस्या सहित तमाम समस्या को प्राथमिकता से दुर कर विकास की गंगा बहाई जाएगी। भाटी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया , साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सरकार के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडके व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने जो जिम्मेदारी सौंप कर नियुक्ती की है उसे लेकर विधायक भाटी ने टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया। ओर शुभकामनाएं दी। ज्ञात रहें भाटी की गिनती विधानसभा में दंबग व तेजतर्रार विधायक के तौर पर की जाती है।भाटी ने 1993की विधानसभा में भी प्रखर विधायक के रूप में ख्याति प्राप्त की थी।ओर इस बार भी 25 साल से लगातार जीत दर्ज रहे भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख को पराजित कर जयपुर विधानसभा में पहुंचे हैं।जिसकी गुंज आज भी जयपुर में चर्चा का विषय है।
पाली विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री शर्मा से की मुलाकात, अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में कराया अवगत, प्रतिपक्ष नेता बनने पर जूली को दी शुभकामनाए ,,,,,
