वीर प्रताप की पुण्यतिथी पर समिति द्वारा होगा पुष्पांजली कार्यक्रम

पाली 17 जनवरी ।वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 426 वी पुण्य तिथी पर महाराणा प्रताप जन्म स्थली विकास समिति द्वारा 19 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे उनके ननिहाल और जन्मस्थली स्मारक स्थल जूनी कचहरी में श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी ।समिति के सहसचिव रितेश छाजेड़ ने बताया कि बुधवार को समिति पदाधिकारियो की आवश्यक बैठक अध्यक्ष एडवोकेट शैतानसिंह सोनिगरा की अध्यक्षता में धानमंडी स्थित जूनि कचहरी परिसर में आयोजित की गई, जिसमे समिति संयोजक उगमराज सांड, सचिव चम्पालाल सिसोदिया , उपाध्यक्ष अनोपसिंह चौहान ने कार्यक्रम को लेकर आवश्यक सुझाव दिये । बैठक में तय किया गया कि समिति और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 19 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से जूनी कचहरी धानमंडी में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में वीर प्रताप की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम अश्वारूढ़ प्रतिमा पर पुष्पवर्षा करके वीर प्रताप को श्रद्धांजली दी जाएगी । मीटिंग में समिति अध्यक्ष एडवोकेट शैतानसिंह सोनिगरा,उगमराज सांड, चम्पालाल सिसोदिया, अनोपसिंह चौहान, प्रकाश शर्मा, युवा प्रतिनिधि कुलदीपसिंह सोनिगरा,तरुणसिंह चौहान, प्रवीण शर्मा,पार्षद विकास बुबकिया, मुकेश भंसाली, गौतमचंद यति,गुलाबसिंह गिरवर,मास्टर हीरालाल,प्रदीप कच्छवाह,दौलाराम पटेल, सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *