पाली।5 अक्टूबर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे “संगठन सृजन अभियान” के तहत पार्टी के समर्पित एवं जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का अवसर दिया जा रहा है।
जिला प्रवक्ता रफीक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में आज पाली सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में AICC जिला प्रभारी श्रीमती गीता भुक्कल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी प्रदेश महासचिव श्री हरीश चौधरी एवं श्री संजीव सिंह बारहठ ने मीडिया से रूबरू होकर अभियान की रूपरेखा साझा की।
उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती और पुनर्गठन के लिए उन कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने लगातार जनसेवा और पार्टी संगठन के लिए सक्रिय भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, विधायक भीमराज भाटी, पीसीसी महासचिव शीशुपाल सिंह राजपुरोहित, पीसीसी सचिव भुराराम सीरवी, पाली शहर ब्लॉक अध्यक्ष हकीम भाई, नेहपाल सिंह (सुमेरपुर), गणेशराम चौधरी, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड, कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण कोठारी, सुमेरपुर प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, रंजु रामावत, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन हटेला, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीलम बिडला, विजय जोशी, भेरूसिंह राजपुरोहित, मेहबूब टी, महिला जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, अभिलाष पिल्लई, जिला प्रवक्ता रफीक चौहान, जिला महासचिव आमीन अली रंगरेज, मदनसिंह जागरवाल, गोवर्धन प्रजापत, प्रेम सिंह राठौड़, एम.एम. बोडा, हसन भाटी, मोहनसिंह राजपुरोहित, शहजाद शेख, सचिन हिंगड, ललित बामणिया, अभिषेक चौपड़ा, मुकेश बारोलिया, राजूसिंह सोनाई, गोविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।