राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हनुमान बेनीवाल के सत्ता संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा पाली हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हनुमान बेनीवाल के सत्ता संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा पाली

.हजारों की संख्या में लोग रोड शो के दौरान हुए उपस्थित

.विधानसभा उम्मीदवार पुखराज सुथार भीड़ जुटाना में हुए सफल

.बेनीवाल ने पाली के लोढा स्कूल के निकट जनसभा को किया संबोधित

.बीजेपी और कांग्रेस पर लगाए गठबंधन का गंभीर आरोप

.पाली विधायक को बताया धीमी गति के समाचार

.कांग्रेस-भाजपा भगाओ राजस्थान बचाओ का दिया नारा, बोले; एक बार मौका देकर देखो

पाली। लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार रात करीब 10 बजे सत्ता संकल्प यात्रा के तहत पाली पहुंचे। शहर के लोढ़ा स्कूल बाहर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-भाजपा भगाओ और राजस्थान बचाओ का नारा दिया। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें सरकार बनाने का मौका देती है तो राजस्थान में कर्ज मुक्त किसान, सशक्त लोकायुक्त, फ्री-लाइट पानी की सुविधा, युवाओं को रोजगार और भयमुक्त राजस्थान बना देंगे।

अपने संबोधन में उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि इस बार पाली में कांग्रेस आएंगी नहीं इसलिए RLP को मौका दो तो 25 साल से जमे भाजपा विधायक को घर बिठा देंगे। बेनीवाल ने कहा पाली में भाजपा और कांग्रेस का गठबंधन है इसलिए 25 सालों से एक ही विधायक पाली में बैठा हुआ है

बेनीवाल इस दौरान पाली की प्रदूषण की समस्या से लेकर नेहड़ा बांध का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि पाली के कपड़ा उद्योग का जरूर से ज्यादा विकास नहीं हुआ और खेत और नेहड़ा बांध भी रंगीन पानी से खराब हुए है। RLP पाली से विधायक चुनाव जीत तो वे इसका स्थाई समाधान करेंगे। जिससे उद्योग भी पनपे और खेत भी बंजर नहीं हो। उन्होंने कहा कि करीब एक घंटे के अपने भाषण में बेनीवाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री शांति धारीवाल, दिव्या मदेरणा, पाली विधायक ज्ञानचंद पारख पर भी प्रहार किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का गठबंधन है। जिसे तोड़ने का काम उन्होंने किया है। उनके कारण राजस्थान में वसुंधरा कद पार्टी में कम हुआ है।

इस दौरान भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता विधायक इंद्रा बावरी, रेसलर प्रियासिंह मेघवाल, सताराम देवासी, डूंगाराम पटेल, संजय सुथार, थानसिंह डोली, विधानसभा उम्मीदवार पुखराज सुथार मादाराम चौधरी, ओम गोदारा सहित कई आरएलपी नेता ने संबोधित किया।

बेनीवाल ने कहा कि कोरोना में 50 लाख लोग मरे उसे भूल अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना में 50 लाख के करीब लोगों की मौत हो गई लेकिन उसे सब लोग भूल गए और फिर से चुनाव में कांग्रेस को तो काई भाजपा को वोट देने के लिए तैयार हो गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आपको तीसरे विकल्प में खड़ी है। उसे सत्ता में लाओंगे को राजस्थान का कायाकल्प कर देंगे। भयमुक्त, नशा मुक्त राजस्थान बनाएंगे।

पाली विधायक के बारे में क्या कहा

पाली विधायक को धीमी गति का समाचार कहा। बोले कि वे विधानसभा में धीरे-धीरे बोलते है टाइम ज्यादा लेते है उनका नंबर आने में देरी होती है। वे विधानसभा बोलकर ही राजी है। उन्हें मंत्री नहीं बनाया । और
मंत्री धारीवाल कोटा में स्टूडेंट के सुसाइड के बढ़ते मामलों को लेकर कहते है कि लव अफेयर के कारण स्टूडेंट में सुसाइड के मामले बढ़ रहे है तो कभी कहते है कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है इसलिए रेप के मामले बढ़ रहे है।

• राजस्थान में भाजपा ने विपक्ष की भूमिका ढंग से नहीं निभाई अब यात्रा निकाल रहे है। जिसमें 12 दूल्हे और एक लूटेरी दुल्हन है।
ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा का नाम लिए बना कहा कि यह उनकी पहली और आखिर राजनीति पारी होगी। पहले कहते थे कि मुख्यमंत्री गहलोत ने महिपाल मदेरणा को फंसाया और अब उनकी पार्टी से विधायक है और उनके लिए वोट मांगती है।

बेनीवाल बोले रास्ता भटक गया इसलिए देरी हो गई बेनीवाल का शाम साढ़े सात बजे आने का समय निर्धारित था लेकिन वे रात करीब 10 बजे सभा स्थल पहुंचे और आमसभा रात 12 बजे तक चली। अपने संबोधन में बेनीवाल ने कहा कि वे रास्ता भटक गए थे इसलिए आने में देरी हो गई।

पाली विधानसभा उम्मीदवार पुखराज सुथार भीड़ जुटाना में सफल हुए

पुखराज सुथार ने मंच पर झुक कर सभी लोगों का अभिनंदन किया और कहा कि जब भी पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह पूरी तरह से कंधा से कंधा मिलाकर पाली की सेवा पर तत्पर रहेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर लोढ़ा स्कूल के बाहर हजारों की संख्या में लोग रात 12 बजे तक जमे रहे। इस जनसभा के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं और युवाओं में जोश बढ़ गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *