पाली श्री श्याम निशान यात्रा संघ द्वारा आयोजित 12वां वार्षिक महोत्सव एवं निशान यात्रा 10 मार्च रविवार को आयोजित होगी। श्याम प्रेमी गिरिश गोयल एवं नवरतन अग्रवाल ने बताया कि 10 मार्च को सुबह 8 बजे से खाटु श्याम जी की निशान यात्रा गांधी मूर्ति स्थित गीता भवन से रवाना होते हुए पानी दरवाजा स्थित गोपीनाथ मंदिर से होते हुए अग्रसेन भवन पर समापन होगी। समापन पश्चात सभी भक्तों के लिए प्रसाद रूपी भोजन का आयोजन रखा गया है। रात्रि में व्यकेेंटेश मार्ग स्थित अग्रसेन भवन में भव्य अरदास कीर्तन का आयोजन किया जायेगा जिसमें भजन प्रवाहक गौरी अग्रवाल एवं पाली श्याम संकीर्तन परिवार द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी। इसकी तैयारियों के लिए श्याम प्रेमी नीलम बंसल, राजेश बिंदल, कैलाश गुप्ता, रामावतार अग्रवाल, महेंद्र अगरवाल, मयुर गोयल, विष्णु गुप्ता, पंकज गुप्ता, रविंद्र सोनी, राजीव डालमिया, कमल अग्रवाल सभी श्याम प्रेमी जुटे हुए है ।
खाटु श्याम निशान यात्रा 10 मार्च को निकलेगी
