महिला ने इंस्टाग्राम पर घातक हथियारों के साथ पोस्ट किया वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाइलाइट्स

कोयंबटूर पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार.
इंस्टा पर हथियार के साथ वीडियो पोस्ट करने का आरोप.
सलेम जिले के संगागिरी से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

कोयंबटूर: तमिलनाडु में इंस्टाग्राम पर घातक हथियारों के साथ वीडियो साझा करने के आरोप में बुधवार को एक 23 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि विरुधुनगर जिले की रहने वाली विनोदिनी उर्फ तमन्ना एक गिरोह की सदस्य बताई जा रही है, जो इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा कर अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोहों को उकसाता हैं.

उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस महिला की तलाश कर रही है जो वीडियो के तेजी से फैलने के बाद से फरार है. पुलिस ने बताया कि भावी परेशानी को भांपते हुए विनोदिनी ने एक और वीडियो साझा करके दावा किया कि उसने कोई वीडियो साझा नहीं किया है और वह शादीशुदा है तथा अपना घर बसा चुकी है.

ये भी पढ़ें- VIDEO- बेंगलुरु के रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत टिकट चेकर ने महिला यात्री को किया परेशान, वीडियो वायरल होने पर सस्‍पेंड

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सलेम जिले के संगागिरी में उसका पता लगाया और उसे शहर ले आई. मेडिकल जांच के बाद उसे अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विनोदिनी को दो साल पहले गांजा रखने से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Coimbatore news, Instagram video, Tamil Nadu news, Tamilnadu crime news

FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 22:19 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *