पाली, 4 अगस्त। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आईटी केंद्र में जिले के विभिन्न अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किये। जिला कलेक्टर अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े।
मेहता ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश प्रदान किये। जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आगामी त्यौहारो के मद्देनजर पुलिस प्रशासन से अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी-माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आगामी 9 अगस्त से 20 अगस्त तक जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा की, जिला कलक्टर श्री मेहता ने अधिकारियों से कहा कि इन खेलों में ज्यादा से ज्यादा लोगों का जुड़ाव सुनिश्चित हो और यह एक बड़े इवेंट की तरह आयोजित हो। आयोजन के दौरान मेडिकल व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था एवं बैठने की व्यवस्था आदि हेतु निर्देश प्रदान किए।
मेहता ने अन्नपूर्णा नि:शुल्क फ़ूड पैकेट वितरण योजना और 10 अगस्त से शुरू हो रही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को लेकर भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन चंद्रभान सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग जब्बरसिंह,
जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा,
समेत विभिन्न विभागों के आलाधिकारी एवं वीसी के जरिए जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, एवं खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।