लहरियों कार्यक्रम में मारवाड़ी संस्कृति की मिली झलक,गानों पर डांस कर सभी की ताली बंजाने पर किया मजबूर ,,,,,
पाली,,महिला सुरक्षा सहयोगी समिति और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में बापू नगर स्थित लॉटरी क्लब में रंगीलो महारो लहरियों कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के युवा नेता और भारत रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष भवर नाथ योगी एवं राजश्री स्कूल के संस्थापक राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, समाजसेवी राजकुमार रहे। समिति के संस्थापक कुलदीप पवार ने बताया कि समिति की ओर से लहरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मां सरस्वती की तस्वीर पर मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समिति की ओर से जिलेभर से महिलाएं बालिकाएं अपने मारवाड़ी पोशाकों में सज धज कर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपना अपना टैलेंट दिखाया। कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी पोशाक में सज धज कर आई महिलाए और बालिका रैम्प और उसके बाद मारवाड़ी गानों पर नृत्य करके सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगी को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के रुप में आए भवर नाथ योगी व राजश्री स्कूल के संस्थापक राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने अपने भाषण में कहा कि यह यह कार्यक्रम राजस्थानी संस्कृति को जीवित रखने जैसे योग्य है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतियोगी बहुत ही सुंदर नृत्य किया है। देश में संस्कृति को जीवित रखने में राजस्थान अग्रणीय है। इस तरह का सुंदर कार्यक्रम कराने के लिए आयोजक कमेटी का आभार जताया। मंच संचालन जिला स्तरीय प्रख्यात आशा मूंदड़ा ने किया। कार्यक्रम में लॉटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजू भाई मेड़तिया, पंकज मूंदड़ा, बियर्ड क्लब के तरुण कुमार शर्मा, गणपत सिंह आउवा, श्री राम हॉस्पिटल के गणपत गहलोत, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रंगीलो मारो लहरियों कार्यक्रम में मारवाड़ी गानों पर डांस कर राजस्थानी संस्कृति को किया जीवित,,,
