खेतो में जाने वाले बंद रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर भाले लाव के ग्रामीणों ने सोपा ज्ञापन,,,,
पाली,,खेतो में जाने वाला अवरुद्ध रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर शहर के समीप भालेलाव गांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रहलाद लातेचा ने बताया की भालेलांव गांव से खेतों में जाने का रास्ता देश आजाद होने से पहले था । उस रास्ते से किसान अपने खेतों में जाते थे। लेकिन हाल ही में सिद्धिविनायक माइंस (जयपुर माइंस) वालों ने अपने कार्य को फैलाते हुए इस रास्ते को रोक दिया। और दोनों साइड का रास्ता बीच में माइंस वालों ने रास्ते पर तारबंदी करवा दी। जिसके चलते ग्रामवासी को खेतों में जाने के लिए बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा।ग्रामवासी अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं और न ही अपनी फसल की देखभाल कर पा रहे हैं। गांव के ही रहने वाले गिसाराम मेघवाल व किशन चौधरी पर भी गांव के लोगो ने रास्ता रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि एक रास्ता तो माइंस वालों ने रोक लिया तो दूसरा गांव के ही रहने वाले इन दोनों व्यक्तियों ने रोक लिया । अब ग्राम वासियों को खेतों में जाने का दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा। इसलिए आज हम जिला मुख्यालय पहुंचे हैं और ज्ञापन के जरिए हो रही समस्या के निस्तारण की मांग रखी की ग्राम वासियों के खेतों में आने जाने के लिए दोनों रास्तों को खुलवाया जाए।