माता-पिता की सहमति के बिना प्रेम विवाह नही करवाने का बार एसोसिएशन ने लिया फैसला,,,
पाली,,माता-पिता की सहमति के बिना प्रेम विवाह नहीं करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय देवांशी मालवीय लोहार संघ पाली ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज राजपुरोहित को ज्ञापन सोपा। समाज के मुकेश मालवीय ने बताया कि पिछले दिनों पाली के हाउसिंग बोर्ड में अपनी पुत्री के प्रेम विवाह करने के चलते लड़की के माता पिता ने आत्महत्या कर ली थी। और पूरा परिवार तबाह हो गया। ऐसे मामले जिले भर में कहीं और भी है। हमारी बार एसोसिएशन से मांग है कि वह मिला माता-पिता की बिना सहमति के प्रेम विवाह नहीं कराया जाए। प्रेम विवाह के बढ़ते मामले और उसे दुष्परिणामों को लेकर पाली वकील मंडल ने भी फैसला लिया कि घर से भागी हुई लड़कियों को ना कानूनी सलाह देंगे नहीं लव मैरिज करवाएंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज राजपुरोहित ने बताया कि जिले के बार एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि घर से भागकर और माता-पिता की बिना सहमति लव मैरिज करने वाली लड़कियों को ना तो कानूनी सलाह देंगे और नहीं लव मैरिज करेंगे कानूनी तरीके से किसी प्रकार का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग नहीं करेंगे और ना ही किसी प्रकार का दस्तावेज तैयार करेंगे।