अंग दान जीवन दान महा अभियान को लेकर पाली सीएमएचओ सिंह ने ली प्रेस वार्ता,,,,
पाली,
अंगदान कर दूसरों को जीवन दान देने लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से 3 अगस्त से 17 अगस्त तक अंगदान पखवाड़ा मनाया जाने को लेकर पाली सीएमएचओ डॉ इंद्र सिंह की अध्यक्षता में पाली के बांगड़ अस्पताल परिसर में स्थित एनम ट्रेनिंग सेंटर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। अंग दान जीवन दान महाअभियान पखवाड़े को लेकर पाली सीएमएचओ इंद्र सिंह राठौड़ पत्रकारों से रूबरू होते हुवे बताया कि चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल कॉलेज , नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज समाज के प्रबुद्ध जिला अस्पतालों एवं समाजसेवी संस्थाओं सहित विभिन्न संस्थानों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा । शरीर के अंगो के अंतर्गत यकृत गुर्दे, अग्न्याशय ,हृदय ,फेफड़े और आंत का दान किया जा सकता है। जबकि शरीर के ऊतकों में कर कार्निया (आंखों का भाग ) हड्डी, हृदय वाल्व, रक्त वाहिकाएं,और कुछ अन्य उतको को दान किया जा सकता है। प्रेसवार्ता में डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर विकास मारवाल, एनएनम ट्रेनिंग के प्रिंसिपल के सी सैनी, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर गुर्जर, डॉक्टर महेंद्र चौधरी, डॉक्टर आर के विश्नोई, डॉक्टर अंकित माथुर, आदि मौजूद रहे।