पाली। शहर के सूरजपोल मेन रोड स्थित भगवती शॉपिंग मॉल के पास सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। अचानक पास की एक पुरानी बिल्डिंग की बालकनी भरभराकर नीचे गिर गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे में नीचे खड़ी दो एक्टिवा और एक बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि उस समय वहां से गुजर रहे लोगों को कोई चोट नहीं आई, वरना हादसा गंभीर रूप ले सकता था।
सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जमा भीड़ को हटाकर हालात काबू में किए। बिल्डिंग मालिक का नाम अमृतपाल गुरुमुख सिंह बताया जा रहा है।
शॉपिंग मॉल मालिक का बयान
भगवती शॉपिंग मॉल के मालिक दिलीप भेरवानी ने कहा कि उनके शोरूम में रोजाना बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं और जिस बिल्डिंग का हिस्सा गिरा है, उसी रास्ते से ग्राहकों का आना-जाना होता है। ऐसे में अगर पूरी इमारत गिर जाती है तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और लोगों की जान पर संकट आ सकता है।
उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस जर्जर बिल्डिंग पर तुरंत कार्रवाई की जाए, क्योंकि बालकनी गिरने के बाद भी खतरा बरकरार है।