पाली, 3 सितंबर।भारतीय मजदूर संघ, जिला पाली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर 17 सितंबर, विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस घोषित करने की मांग की है।
संघ ने अपने ज्ञापन में कहा कि जिस तरह भारत सरकार ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस घोषित कर भारतीय संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाई है, उसी प्रकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती भी श्रमिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
भारतीय मजदूर संघ का मानना है कि 17 सितंबर को देशभर में कारखानों, उद्योगों और मजदूर वर्ग द्वारा बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर श्रमिक अपने औजारों को नमन करते हैं और श्रम का सम्मान करते हैं।
संघ ने मांग की है कि इस दिन को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का दर्जा देकर श्रमिक वर्ग को सम्मानित किया जाए ताकि श्रमिक समाज में एकता और उत्साह का संदेश पहुंचे।
इस अवसर पर जिला मंत्री जीवनलाल दुर्गाराम, प्रेम कुमार, व अध्यक्ष सुनील चौहान समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
👉 अगर सरकार यह घोषणा करती है तो पहली बार देशभर में 17 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर श्रमिक दिवस मनाया जाएगा।