श्रावण माह के अंतिम सोमवार को शहिद भगतसिंह सेवा समिति एवं अध्यक्ष अमृत परिहार के सानिध्य में निकाली तीसरी विशाल कावड़ यात्रा,जगह जगह फूलों की बरसात कर स्वागत किया।

अरुण बैरवा सुमेरपुर की नजर से

श्रावण माह के अंतिम सोमवार को शहिद भगतसिंह सेवा समिति एवं अध्यक्ष अमृत परिहार के सानिध्य में निकाली तीसरी विशाल कावड़ यात्रा,जगह जगह फूलों की बरसात कर स्वागत किया।

श्रावण माह के अंतिम सोमवार को सुमेरपुर के शहिद सर्कल स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर से डीजे की धुन पर नाचते गाते कावड़ियो की यात्रा गंगा जल के लिए बड़गांव जवाई नदी स्थित तट पर गोपेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां पर संत अयोध्या दास जी महाराज के सानिध्य में पंडित संतोष त्रिवेदी ने मंत्र उपचार के साथ

रुद्राभिषेक करवाया, रुद्राभिषेक में समिति के अध्यक्ष अमृत परिहार ने सभी कांवड़ियों के साथ अभिषेक में भाग लिया।

कावड़ियों की इस कावड़ यात्रा में बाबू दास वैष्णव, ललित माली, विक्रम राणा, मनोहर सिंह राजपुरोहित, फागुराम कुमावत, हिम्मत देवड़ा, रूपेश देवासी, भीखाराम, हीरालाल, मयूर, राजू आदि ने रुद्र अभिषेक में भाग लिया, रुद्राभिषेक कार्यक्रम के बाद गंगा मैया का आवाहन कर कावड़ भारी गई । कावड़ यात्रा को अयोध्या दास जी महाराज व समिति के अध्यक्ष अमृत परिहार ने पुष्प वर्षा कर रवाना की। कावड़ यात्रा गोपेश्वर महादेव मंदिर से जवाई नदी, अणगौर, जवाई बांध रोड, कृषि मंडी, झांसी रानी सर्कल,से शहर के भेरू चौक,मेहता प्याऊ, गांधी मूर्ति, जालौर चौराहा होते हुए हाउसिंग बोर्ड पहाड़ी पर स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।जहां मंदिर के पुजारी खेताराम जी द्वारा हाउसिंग बोर्ड महिला मंडल द्वारा कांवड़ियों का कुमकुम तिलक एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया । कावड़ यात्रा का भाविको द्वारा जगह-जगह पर फूल मालाओ से स्वागत हुआ, और भक्तों ने जगह जगह कांवड़ियों के लिए जलपान,फ्रूट ज्यूस, कोल्ड ड्रिंक इत्यादि की व्यवस्था की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *