सांडेराव के ब्रह्माकुमारी सेंटर पर मनाया रक्षाबंधन का त्योहार:संचालिका बीके कंचन बहन ने कहा- राखी भारतीय संस्कृति का अनुपम उपहार

अरुण बैरवा सुमेरपुर की नजर,सहयोगी पत्रकार नटवर मेवाड़ा सांडेराव

सांडेराव के ब्रह्माकुमारी सेंटर पर मनाया रक्षाबंधन का त्योहार:संचालिका बीके कंचन बहन ने कहा- राखी भारतीय संस्कृति का अनुपम उपहार

*सांडेराव-* स्थानीय नगर मे ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में गणपत सिंह राठौड़,पर्वत सिंह राणावत,महावीर मेवाडा,मूलचंद, नेनाराम, महेंद्र भाई,समंदर सिंह बदामी बाई,कन्या‌ देवी, अंजली,वरजु बाई,,पिस्ता, वसन कंवर,कमला सहित भक्त उपस्थित रहे।

संचालिका बीके कंचन बहन ने इस अवसर पर कहा कि सभी त्योहारों का अपना महत्व है। राखी भारतीय संस्कृति का एक अनुपम उपहार है। बीके उमा बहन बताया कि राखी का साधारण धागा भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। जब बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, तो उसके मन में भाई के प्रति शुभकामनाएं उमड़ती हैं।jawai times news Sumerpur,9461830820

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *