पाली ,, जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता पाली के बांगड़ स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष असलम भाई ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच शनिवार को बांगड़ स्टेडियम में खेला गया ड्रैगन क्लब ए ओर लोटस क्लब पाली के बीच मे मैच हुआ। टॉस जीतकर लोटस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उसके युवा बल्लेबाज विशाल नाथ 47 रन अभिषेक सिंह 18 रनों की सहायता से 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाये । जवाब में ड्रैगन क्लब के बल्लेबाज रौनक भाटिया 37 रन, नमन कटारिया 19 रनों की मदद से अंतिम गेंद पर लक्ष्य को हासिल किया। लॉट्स क्लब की ओर से हार्दीक मेवाड़ा ने 3 विकेट लिये। सेमी फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका भवानी सिंह भाटी व छेल सिंह ने निभाई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को सुबह 8:30 बजे खेला जाएगा। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मनहोर,पारसचौधरी ,कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश , शेर सिंह मोहम्मद महबूब सलीम मोती वाला, रघुवीर सिंह, नसरुद्दीन महादेव मोहम्मद शाहिद गणपत मीणा मोहम्मद इरफान हाजी पदाधिकारी और खिलाड़ी सहित पाली के कई नाम चिन खिलाड़ी मौजूद रहे।
जीत के लिए खिलाड़ियों ने बहाया पसीना, ड्रैगन पहुंची फाइनल में,,,,,
