खेतल सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल होगा फायनल,,,

पाली – पाली जिला भक्ति संगीत सेवा समिति के तत्वावधान में शहर के नया बस स्टेंड के निकट विजन क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में पिछले चार दिनों से चल रही आर्टिस्ट प्रीमियर लीग का समापन कल शनिवार को किया जाएगा फाइनल मैच में खेतल सुपर किंग्स व राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा । आयोजन समिति के चेयरमैन मोन्टी हसन खान व वॉइस चेयरमैन राजकुमार वैष्णव व मनीष राठौड़ ने बताया की इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले भर के कलाकारों ने भाग लिया जिसमे कुल 8 टीम बनाई गई व 100 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया । प्रतियोगिता का फाइनल कल शनिवार सुबह 10 बजे से खेतल सुपर किंग्स व राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल के रोमांचित मुकाबले के बाद फाइनल में पहुंची दोनो टीम प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले गए यहां पहला सेमीफाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और श्री श्याम टाइटंस के बीच खेला गया जिसमे श्याम टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया इस मैच में रॉयल्स की ओर से हरिओम डांगी के 54 रन तो विक्रम के 44 रनो की मदद से कुल 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए टाइटंस के गेंदबाज अशोक ने 2 विकेट तो ऋषभ ने एक विकेट लिया,लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्याम टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन प्रमोद परिहार के अर्द्ध शतकीय पारी 60 रनो की बदौलत 100 रन बना ही पाई जिसमे मेन ऑफ दा मैच हरिओम डांगी को मिला । वही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला खेतल सुपर किंग्स व रॉयल चैलेंजर के बीच खेला गया टॉस जीतकर सुपर किंग्स ने गेंदबाजी का फैसला किया रॉयल चैलेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अशोक के 66 रनो की मदद से 96 रन का लक्ष्य दिया । खेतल सुपर किंग्स के गेंदबाज कमलेश आदीवाल ने 2 विकेट लिए ज़वाब में खेलने उतरी खेतल सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज कमलेश आदीवाल के अर्द्ध शतकीय पारी 55 व उपकप्तान महेन्द्र सिंह राठौड़ के 33 रनो की मदद से इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया, खेतल सुपर किंग्स के कमलेश आदिवाल को मेन ऑफ द मैच दिया गया। वही इस प्रतियोगिता का आयोजन पाली हवेली गादीपति आशा बाई व संत किशनगिरी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है देश भर से भामाशाहों व संगीतप्रेमियो ने इस प्रतियोगिता में सहयोग किया है। वही आयोजन में जो भी राशि बचेगी उस राशि का उपयोग ठंडे पानी की प्याऊ बनाने, गायो के लिए अवाला बनाने व गौ हितार्थ कार्य के लिए दी जाएगी। इस अवसर पर प्रमोद परिहार,मनीष राठौड़ मुकेश भाटी,श्याम शर्मा,राजू पंडित, मुकेस भाटी,ओम देवड़ा,इंद्र राज ओढ़,घनश्याम दत राही,मोहित राठौड़,श्याम शर्मा,अशोक झुरिया,मनोज निंबार्क,हेमराज गोयल,दिनेश सिसोदिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।।फाइनल मैच के अंपायर अंतरराष्ट्रीय अंपायर मोहम्मद रफी रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *