VIDEO- बेंगलुरु के रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत टिकट चेकर ने महिला यात्री को किया परेशान, वीडियो वायरल होने पर सस्‍पेंड

बेंगलुरु. कोलकाता से अमृतसर जा रही एक ट्रेन में एक यात्री पर पेशाब करने के आरोप में रेलवे के यात्रा टिकट निरीक्षक (टीटीई) के पकड़े जाने के कुछ दिनों बाद बेंगलुरु (Bengaluru) के कृष्णराजपुरम स्टेशन से यात्रा कर रही एक महिला यात्री के साथ कथित बदसलूकी के आरोप में एक अन्य टीटीई को निलंबित किया गया है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला रोते हुए कह रही है कि टिकट दिखाने के बाद भी टीटीई उसे क्‍यों परेशान कर रहा है? वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के विरोध के बाद टीटीई वहां से भागने की कोशिश करता है और लोग उसे पकड़ लेते हैं.

रेलवे ने मंगलवार की इस घटना पर कहा है कि टीटीई के खिलाफ आरोप की जांच लंबित रहने तक रेलवे ने टीटीई को निलंबित कर दिया है. रेलवे के मुताबिक, दूसरी ट्रेन की क्रॉसिंग के लिए कृष्णराजपुरम स्टेशन पर रुकी ट्रेन में टीटीई ने महिला से टिकट दिखाने को कहा था और बदसलूकी की थी. कथित तौर पर मंगलवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर टीटीई का विरोध करती महिला का एक वीडियो एक यूजर ने ट्विटर पर साझा किया है. वीडियो में परेशान और रोती हुई महिला को टीटीई पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, जो यह पूछती हुई दिख रही है कि टिकट दिखाने के बाद भी उसे टीटीई ने क्यों खींचा और मिसबिहेव किया?

टीटीई नशे में धुत है, पुलिस को बुलाओ
परेशान महिला के पक्ष में कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे ने एक्‍शन लिया है. इस वीडियो में पुरुषों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘वह (टीटीई) नशे में है, पुलिस को बुलाओ.’ स्थानीय रेलवे पीआरओ कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि जांच लंबित रहने तक टीटीई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं घटना के संबंध में एक यात्री ने बताया कि महिला यात्री अकेले सफर कर रही थी और टिकट चेकर उसे धमका रहा था. महिला को मैं नहीं जानता, लेकिन टीटीई उसे परेशान कर रहा है जो खुद शराब के नशे में धुत है. क्‍या रेलवे में कर्मचारी शराब के नशे में ड्यूटी की जा सकती है?

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bengaluru News, Latest viral video, Social media, Social Media Viral

FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 21:52 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *