नेशनल योगासन प्रतियोगिता का हुआ पोस्टर विमोचन
पाली 47 वी नेशनल योगासन चैंपियनशिप जो की 25 मार्च से 28 मार्च तक पाली जिले के लखोटिया गार्डन में आयोजित होने जा रही है का पोस्टर विमोचन माननीय पाली जिले के चेयरमैन श्रीमती रेखा राकेश भाटी द्वारा 21 मार्च को नगर परिषद में किया गया।इस मौके पर पाली जिला योगासन के अध्यक्ष राजेश तनवानी,सचिव हीरा देवी, कोषाध्यक हेमलता पटेल,आर्गनाइजर कमेटी के सदस्य दिनेश कुमार, हेमन्त सिंह चौहान,हरप्रीत सिंह, जया पंवार,कीर्ति,सोनिया खींची,अमर सिंह,भरत, राकेश शर्मा, विकास शर्मा,इत्यादि मौजूद रहे।पाली योगासन के अध्यक्ष राजेश तनवानी ने बताया की इस नेशनल चैंपियनशिप में 25 राज्यों के खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में 700 खिलाड़ी भाग ले रहे है तथा विभिन्न राज्यों से 200 रेफरी भी शिरकत करेंगे।सभी राज्यों के सचिव , अध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं। इस प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी बांगर स्टेडियम में 25 मार्च को शाम 5:00 बजे तय किया गया है, यह चार दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप की प्रतिस्पर्धा लखोटिया के मैदान में रखी गई है।जिसमे अलग अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों द्वारा अलग अलग आयु के अनुसार खेल खेले जायेंगे।