पाली,शहर के रामसिया राजस्थान हरियाणा होटल के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर युवक की मौत जानकारी के अनुसार मंडली निवासी अजय सिंह पुत्र मूलसिंह जाती रावणा राजपूत उम्र करीब 25 वर्ष शाम करीब 8 बजे अपने मामा के होटल हथलाई के पास गया था मिलने वापस आते वक्त अज्ञात वाहन ने लापरवाही पुर्वक चलाते हुए मारी टक्कर जिससे युवक अजयसिंह की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से युवक के शव को पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना दी सुबह युवक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
युवक के कोकोसा राजू सिंह ने बताया कि युवक अजय सिंह कई वर्षों से बेंगलोर में कपड़े की दुकान पर काम करता था जो होली के त्यौहार पर घर आया था और कल इसके सुबह बैंगलोर जाने का टिकट था मृतक युवक अजयसिंह की करीब डेढ़ वर्ष पहले ही मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के चवालिया गाँव में शादी हुई थी