52वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय पाली के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया

पाली। 52 वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय पाली के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में दो स्वर्ण दो रजत व दो कांस्य पदक जीतकर पाली को गौरान्वित किया विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एल आर मीना ने बताया कि बीकानेर में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया जिसमे छात्रा वर्ग में अंडर17 व 14 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तो छात्र वर्ग अंडर 14 में रजत व 17 वर्ष में कांस्य पदक प्राप्त किया वन्ही जयपुर में आयोजित लॉन टेनिस प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग 17 की अभिलाषा गौड़ ने रजत पदक जीता तो 14 वर्ष बालिका में इशवन्दना ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय के प्रधानाचार्य एस एस मीणा ने बताया कि विद्यालय से राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 48 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिन्होंने सभी ने मेडल जीते वन्ही 48 खिलाड़ियों में से 23 खिलाड़ियों का हैंडबॉल व दो छात्राओं का लॉन टेनिस में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन के बाद सभी खिलाड़ियों का पाली पहुंचने पर विद्यालय में स्वागत किया गया इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस मीणा,शारिरिक शिक्षक एलआर मीना,आरके मिश्रा,विनोद कुमार,दर्शनी शर्मा, गणपत सिंह, आरती शर्मा समेत विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *