पाली,,,,, पाली तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरवा एवं वडेरवास में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुई परिवेदनाओं पर तहसीलदार ने कहा कि पंचायत समिति स्तर पर जो भी योजना है उन सभी का लाभ ग्रामीणों को शत प्रतिशत मिलना चाहिए। साथ ही कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान निर्धारित समय में करके उन्हें लाभान्वित किया जाना चाहिए। जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा विद्युत कटौती एवं पेयजल समस्यां को लेकर परिवेदना दी। जिस पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर समस्यां का समाधान करवाया। इस मौके पर खैरवा सरपंच संतोष कंवर, सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह, वडेरवास सरपंच लीला देवी, सरपंच प्रतिनिधि अमराराम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।
निश्चिम अवधि में हो समस्याओं का समाधान – बबेरवाल तहसीलदार ने खैरवा व वडेरवास में की जनसुनवाई,
