पाली, 25 जून। मुख्यमंत्री पौधरोपण अभियान 2024 को लेकर मंगलवार को संभाग मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई।
उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार निकाली गई यह जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय से शुरू होकर अहिंसा सर्किल, नगर परिषद मुख्य सड़क मार्ग, नेहरू सर्किल, सुरजपोल चौराहा, अम्बेडकर सर्किल, शिवाजी सर्किल, नया गांव रोड़, पंचायत समिति रोड़, बांगड स्कूल तीराहे होते हुए पुनः कलक्टर परिसर आकर विसर्जित हुई।
*घरों व प्रतिष्ठानों के बाहर करे पौधरोपण*
उपखण्ड अधिकारी विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री पौधरोपण अभियान के तहत वृक्ष चौपाल का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया जाएगा। उन्होंने राजकीय विभागों के सभी अधिकारियों व कार्मिकों के साथ ही आमजन व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को अपने घरों व प्रतिष्ठानों के अलावा मुख्य सड़क मार्ग के दोनों और मंदिर परिसर, विद्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पाली जिले में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है।
इस मौके पर तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, नायब तहसीलदार रमेशचन्द्र ननोमा, एसीबीईओ धमेन्द्र पालरिया, सीओ गाइड डिम्पल दवे, बसंत परिहार, राउमावि आवासन मण्डल प्राचार्य श्रीमती शांति चौहान, नीतू जालवाल, राधेश्याम सोनी, हितेश रामावत, गजेन्द्रसिंह नारलाई, नारायण बालवंशी, विरेन्द्रसिंह शेखावत समेत आशासहयोगिनी, सहायिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
———