पाली,,
विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव दिसंबर में आयोजित होने को लेकर बापू नगर स्थित कांग्रेस भवन में आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई।समर्थकों ने अपने-अपने चाहते प्रत्याशी के रूप में उनके समर्थन में नारे लगाते हुए पाली विधानसभा प्रभारी और पाली ब्लॉक अध्यक्ष को अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रार्थना पत्र दिया गया । पाली विधानसभा क्षेत्र से वाल्मीकि समाज की ओर से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, पूर्व नगर परिषद सभापति समाजसेवी केवल चंद गुलेछा के समर्थन में प्रार्थना पत्र सोपा। समर्थन पत्र देते हुए प्रभारी से गुजारिश करते हुए कहा कि गुलेचा साहब पिछले कई दशक से कांग्रेस के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता रहे हैं । पार्टी के पद पर रहते हुवे उन्होंने हर तक तबके के छोटे से छोटे पार्टी के कार्यकर्ता को सम्मान दिया। समाज सेवा के क्षेत्र में भी गरीबों के लिए विकट परिस्थितियों में सहायता प्रदान की। हमारा समाज वह 36 काम के लोग जाते हैं कि आप इन्हें टिकट दीजिए हम उन्हें जीता पिछले लंबे समय से जो पाली से कांग्रेस की सीट नहीं आ रही है उस सूखे को दूर करेंगे। और इन्हे भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजेंगे। इस मौके पर जगदीश आदिवाल ,गंगदेव आदिवाल, विनोद रील ,विनोद तेजी, कालूराम आदिवाल ,अशोक रील ,संतोष तेजी श्रवण कंनडारा, आनंद धारी, मुकेश सांवरिया, राकेश कंनडारा ,सूरज तेजी सहित समाज बंधु मौजूद रहे।