15 साल की समाजसेवा जिताएगी मुझे,सुरबाला काला ने पाली विधानसभा कांग्रेस सीट के लिए दावेदारी की पेश,,

 

पाली,, राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती सुरबाला काला ने पाली के वीर दुर्गादास नगर स्थित राजीव गांधी स्मृति भवन में सेकड़ो महिलाओं के साथ पाली ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवराज बोराणा व पाली विधानसभा प्रभारी कैलाश झालीवाल के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। दावेदारी प्रस्तुत करते समय श्रीमती काला ने बताया कि वो ओर उनका परिवार पीढ़ियों से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहा है पाली मूलतः ओबीसी बाहुल है और ओबीसी बाहुल होने के नाते मेरा इस सीट पर जायज हक बनता है। गौरतलब है कि श्रीमती काला ओबीसी वर्ग की होने के साथ ही शिक्षित महिला है और पार्टी की हर गतिविधियों और आंदोलनों में प्रमुख रूप से भूमिकाएं निभाती रही है वे राजनीति के अलावा शहर की कई संस्थाओं में भी जुड़ी हुई है और कोरोना काल के दौरान काला ने कई गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के साथ ही निशुल्क भोजनशाला का भी संचालन किया। पाली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की दावेदारी प्रस्तुत करते समय विजयराज गोड शकुंतला गोड सीमा राजपूत संगीता घांची मंजू प्रजापत शीतल परिहार योगिता रैगर गुलाब चौहान पुष्पा राठौड़ हाजी मोहमद रंगरेज मंजू सिह रावणा राजपूत राहुल पटेल लालाराम पटेल विनीता गोयल सरिता मेघवाल संगीता शर्मा रेवती चौकीदार पिंकी सेन रमिला नायक शर्मिला चोधरी रंजीता विश्नोई कमला वैष्णव सहित कई महिला कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *