पाली की शैखों की ढाणी से हैरान करने वाला मामला
छह महीने में सात बार एक ही महिला को सांप ने डसा, अब हालत नाजुक
पाली।जिले की शैखों की ढाणी में ऐसा अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। यहां रहने वाली अफसाना पत्नी मुस्ताक खान को पिछले छह महीनों में सात बार सांप ने काटा है।
सुबह किचन में खाना बनाते समय फिर हुआ हमला
सोमवार सुबह अफसाना अपनी रसोई (किचन) में खाना बना रही थी। तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। चीख-पुकार सुनकर घरवाले दौड़े और तुरंत उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे।
डॉक्टरों ने बताया हालत गंभीर
अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन ज़हर ज्यादा फैलने के कारण महिला की हालत नाजुक बताई। तुरंत ही उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।
इलाके में डर का माहौल
महिला के परिजनों का कहना है कि, अफसाना को पिछले 6 महीनों में अलग-अलग मौकों पर कुल सात बार सांप ने डसा है। बार-बार सांप के डसने की इस घटना ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे मोहल्ले में डर का माहौल बना दिया है। लोग इसे अजीब और रहस्यमयी घटना मान रहे हैं।
क्या है वजह?
कुछ मोहल्लेवासी इसे आस्था और अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं, तो वहीं चिकित्सा विशेषज्ञ मानते हैं कि लगातार सांपों का घर में आना इस बात का संकेत है कि घर के आसपास सांपों का बिल या छिपा ठिकाना हो सकता है।
परिवार ने दी जानकारी
जोधपुर अस्पताल में महिला के परिजनों ने बताया कि अब उसकी सेहत में थोड़ा सुधार है। हालांकि डॉक्टर अभी भी लगातार निगरानी में रखे हुए हैं।