पाली।सोमवार को नया गांव रोड जेसीबी वाली गली में स्थित भवानी पुनाघर हिंगलाज भैंसाघर माताजी मंदिर परिसर में सरगरा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। समस्त क्षत्रिय सरगरा समाज प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के देखरेख में आयोजित, इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। जिन्हें कार्यक्रम में मौजूद परिजनों के साथ समाज के लोगों ने आशीर्वाद दिया।

इस दौरान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संतों का एवं भामाशाहों और अतिथि विधायक भीमराज भाटी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख आदि को सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सरगरा समाज के लोग मौजूद रहे।
