पाली।श्री मरूधर केसरी मित्र मंडल परिवार द्बारा भीषण गर्मी को देखते हुए रुई कटला स्थानक से गुजरने वाले राहगीरो को शीतल छाछ का आयोजन प्रात 11 बजे से 4 बजे तक रखा गया। मित्र मण्डल के मंत्री सज्जनराज गुलेच्छा ने बताया कि लगभग 3000 राहगीरो ने छाछ पीकर राहत महसूस की व मण्डल द्धारा मोबाईल प्याऊ भी 13 अप्रैल से नियमित रूप से चल रही हैं। व्यवस्था में अध्यक्ष नेमीचन्द चौपडा, नरेंद्र पंच शरबत पगारिया, मांगीलाल संचेती, सोमचन्द नाहटा, पवन मुथा, पारस बोहरा, प्रकाश सुराणा, पारस मुथा, प्रकाश भरकरक्तिया, पदम ललवानी, महेन्द्र जैन, पारस तलेसरा, दिलीप कटारिया, देवी चन्द सालेचा सम्पत पारख, मुकेश मोदी, मनोज नाबरिया गौतम नवलखा का सहयोग रहा।
श्री मरूधर केसरी मित्र मंडल परिवार द्बारा भीषण गर्मी को देखते हुए रुई कटला स्थानक से गुजरने वाले 3 हजार राहगीरो को पिलाई छाछ
