महाराष्ट्र /पाली,,, महाराष्ट्र के पुणे जिले के चिखली क्षेत्र के पूर्णानगर में अल सुबह एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें राजस्थान के पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के केरवा गांव निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इससे रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गई। रोहट थाना क्षेत्र के केरला गांव निवासी चिमनाराम पुत्र वेनाराम सीरवी, उसकी पत्नी नम्रता एवं पुत्र भावेश व सचिन पिछले कई वर्षो से पुणे में निवास कर रहे है। चिमनाराम सीरवी के पुणे महाराष्ट्र में हार्डवेयर व इलेक्ट्रोनिक की दुकान है।2005 से ही पुना में अपनी दुकान पर कार्य करते है और पूरा परिवार दुकान के ऊपर ही मकान में निवास करता है। बीती देर रात को दुकान बंद कर पूरा परिवार ऊपर मकान में सोने चला गया, कि देर रात करीब दो बजे अचानक दुकान में शार्ट सर्किट हुआ ओर आग लग गई। जिससे पूरा परिवार आग की भेंट चढ़ गया ओर चिमनाराम, नम्रता व सचिन व भावेश आग में बूरी तरह से जल गए। केरला गांव में आग के समाचार मिलते ही परिवारजनों के पैरों तले जमीन खिंसक गई ओर परिजनों को रो-रो कर बूरा हाल हो गया है।
भीषण आग में पाली के केरला गांव के एक ही परिवार के चार जनों के झुलसने से हुई मौत ,,,,
