आपातकाल परिस्थितियों में सुमेरपुर के पंकज राज मेवाड़ा ने 36 वा रक्तदान कर मरीज़ की जान बचाई

अरुण बैरवा सुमेरपुर की नजर से

आपातकाल परिस्थितियों में सुमेरपुर के पंकज राज मेवाड़ा ने 36 वा रक्तदान कर मरीज़ की जान बचाई

एक

वंदे भारत सेवा संस्थान के सचिव नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों में प्राप्त सूचना के अनुसार मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीज को O+ रक्त की आवश्यकता होने पर नवभारत सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा- सुमेरपुर के चार्टर अध्यक्ष सुमेरपुर से आए पंकज राज मेवाड़ा ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय और तत्परता दिखाते हुए रक्तदान कर मरीज की जान बचाई यह पंकज राज मेवाड़ा का 36 वा रक्तदान था मीडिया से रूबरू होते हुए मेवाड़ा ने कहा रक्तदान से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती रक्तदान एकमात्र ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से हम किसी अन्य इंसान के शरीर में उसकी रगों में जीवित रहते हुए उसे जीवनदान देने का अनमोल कार्य करते हैं रक्तदान का कोई विकल्प नहीं एक स्वस्थ मनुष्य 90 दिन के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है।

     रक्त मानव शरीर का एकमात्र एक अंश है जो किसी फैक्ट्री में नहीं बन सकता रक्तदान ही एकमात्र विकल्प है अतः हर स्वस्थ मनुष्य को अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर जागरूक कर रक्तदान करवाना चाहिए इस दौरान वंदे भारत सेवा संस्थान के नरेंद्र सिंह राठौड़, अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग और वूशु कोच विनोद आचार्य, दैनिक राजस्थान दर्पण मीडिया हाउस के चीफ़ एडिटर डॉ. राकेश वशिष्ठ, विजय अरोड़ा, राहुल बोराणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *