12 साल से पट्टे प्राप्ति को लेकर खा रहा हु ठोकरे, साहब मुझे पट्टा दिलवा दो,, पीड़ित तेजी ने प्रभारी मंत्री खर्रा को सोपा ज्ञापन,,,,

पाली प्रभारी व यूडीएच मंत्री जबर सिंह खर्रा एक दिवसीय दौरे पर पाली पहुंचे। जिला परिषद सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग लेने के बाद खरा शहर के निरीक्षण के लिए बाहर जिला परिषद से बाहर निकलने पर 12 वर्षों से भटक रहे नयागांव निवासी विनोद कुमार तेजी ने अपनी वेदना बताते हुए अपने भूखंड के पट्टे की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के जरिए तेजी ने बताया की नगर परिषद पाली द्वारा पिछले कई वर्षों से मनमानी कर कहा जा रहा है कि जहां पर अपका मकान बना हुआ है वह हमारी स्कीम का भूखण्ड़ संख्या 3 है तथा खसरा नम्बर 632 है। प्रार्थी विनोद कुमार तेजी को कलेक्टर साहब के अनुसार 30 मई-2024 को कार्यालय पटवार मण्डल पाली चक द्वितीय द्वारा खसरा नम्बर 631 व 632 की वर्तमान स्थिति की मौका रिपोर्ट बनाई। तहसीलदार पाली को प्रस्तुत की जिसकी प्रमाणित काॅपी मुझ प्रार्थी को भी उपलब्ध करवाई गई जिस मौका रिपोर्ट में पटवारी द्वारा मुझ प्रार्थी विनोद कुमार का मकान नगर परिषद के खसरा नम्बर 632 में नहीं दर्शाया
पट्टा प्राप्ति 25 जुलाई 2012 को आवेदन किया उसके बाद दुबारा 15 मार्च 2013 को आवेदन करने के बावजूद नगर परिषद द्वारा पट्टा नहीं दिया गया। वर्ष 2012, 2013, 2021 से 2024 तक प्रशासन शहरों के संग अभियान में सरकार द्वारा पट्टा बनाने के सम्बन्ध में अनेक आदेश व कई छूट एवम रियायतें प्रदान की गई थी कि जो भी जहाँ भी कच्चा पक्का मकान बना कर रह रहा है तथा उसके पास कब्जा है साथ ही उस जगह के दस्तावेज है तो उसे पट्टा दिया जायेगा। पीड़ित दलित विनोद कुमार को आयुक्त नगर परिषद पाली सहित सम्बन्धित अधिकारी गुमराह कर भेदभाव कर रहे है और कह रहे है कि नियमानुसार कार्यवाही करेगें, जबकि वर्ष 2012-2013 से आज तक मैने नियम के अनुशार दस्तावेज पेश किए है। पर नगर परिषद पाली द्वारा पिछले 12 वर्षों से नियमानुसार कार्यवाही नहीं की जा रही है और ना ही कर रही है। जबकि वर्ष 1997 से इस मकान पर कब्जा चला आ रहा है। साहेब आप सम्माधित विभाग के अधिकारी को आदेश दे की वो मेरे भूखंड का पट्टा दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *