आतंकी हमले के विरोध में वकील मंडल सुमेरपुर ने कार्यस्थगन कर विरोध जताया

अरूण बैरवा सुमेरपुर 

आतंकी हमले के विरोध में वकील मंडल सुमेरपुर ने कार्यस्थगन कर विरोध जताया

वकील मंडल सुमेरपुर के सचिव अधिवक्तता महिपाल सिंह राजपुरोहित ने कहा कि कश्मीर के पहलगाव में पाकिस्तानी आतंकी संगठन के द्वारा पहलगाव में घूमने आए पर्यटकों को आतंकियो द्वारा उनका धर्म पूछ कर ओर उनके कपड़े उतार उनकी पहचान कर उनकी निर्मम हत्या कर दी साथ ही आतंकियो ने महिला को ये तक कह कर छोड़ा की जाकर अपने देश के प्रधानमंत्री को बताना की हमने ये किया हमारा कोई नही बिगड़ेगा।

इस तरह आतंकियो द्वारा आतंकवाद को बढ़ावे देने के लिए कायराना हमला कर हमारे देश के लोगो की हत्या की जिसका पूरे देश मे आक्रोश है हर भारतीय इस हमले का बदला लेना चाहता है इस हमले में सहित हुए हमारे पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु वकील मंडल भवन सुमेरपुर में अपर जिला एव सेशन न्यायाधीश गणपतलाल विश्नोई , अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्का जोशी , न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता परमार वकील मंडल अध्यक्ष रतनलाल गेहलोत की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई जिसमें सभी अधिवक्तागणो व न्यायिक कर्मचारियो ने 2 मिनट का मौन रख दिवगंत आत्मा की शांति की प्रार्थना की ।

अध्यक्ष गेहलोत ने कहा कि यह आतंकी हमला एक कायरता पूर्ण हमला है आतंकियो द्वारा किये गए इस हमले की कठोर निंदा करते है और इस हमले के विरोध में आज पूरे दिन न्यायिक कार्य का स्थगन करने का निर्णय लिया गया । आज पूरे दिन कोई न्याययिक कार्य नही किया जाएगा साथ ही केंद्र सरकार पर भरोसा व्यक्त कर कहा कि सरकार इन आतंकियो की रूह कांप जाए वैसी सजा इन्हें दे यही शहीदों की सच्ची श्रदांजलि होगी

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर उपाध्यक्ष हनवंत सिंह देवड़ा , अधिवक्तता हिम्मत धनेरा , भावनी सिंह जादरी , गणपत सिंह देवड़ा , मदन पूरी , लक्ष्मीनारायण गेहलोत , रतन सिंह राजपुरोहित , सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित , प्रवीण सोलकी , अभय सिंह , खेत सिंह सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *