पाली,, जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बेशरन घाटी में आतंकवादियों के द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर गोली मारकर हत्या के विरोध में पाली के जाडन पंचायत में बजरंग चौराहे से विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस चौकी रोड, छोटा पुलिया होते हुए सरकारी अस्पताल, पुनः आयोजन स्थल पहुंच समापन हुआ। समाजसेवी रमेश बंजारा एवं स्थानीय लोगों के द्वारा इकट्ठा होकर हाथों में तख्तियां लेकर मोन झुलस निकालते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की । बंजारा ने इस कायराना घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस मानवता पर हमला हमला बताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए इस घटना के दोषियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए कि दोबारा आतंक के यह सौदागर ऐसी हिमाकत नहीं कर पाए। रेली में मुकेश दायमा, मान सिंह, विजय राज,जगदीश भाटी, चेतन दास, राजू देवासी, जीतू नाथ सहित ग्राम वाशी मौजूद रहे।
हिंदू निकलो दुकानों से जंग करो गद्दारों से,जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए प्रर्यटको को जाडन ग्रामवासी श्रद्धांजलि देते हुए निकाली रेली,,
