पाली,,
पिछले कई सालों से फैक्ट्री में ग्रे चेकिंग (कपड़ो के थान) की कीमतों में वृद्धि साथी कई मुद्दों को लेकर ग्रे चेकिंग का काम करने वाले मजदूरो की मीटिंग शहर के लखोटिया उद्यान के रंगमंच में संपन्न हुई। मीटिंग में देव कुमार कोहली ने बताया कि मीटिंग आयोजित करने का उद्देश्य फैक्ट्री में पिछले लंबे समय से ग्रे चेकिंग की स्थिर है। महंगाई होने के साथ गेम तो में वृद्धि होना भी जायज है। फैक्ट्री संचालक लोगों से इस मांग को लेकर जल्द ही चर्चा की जाएगी, मीटिंग में सबसे पहले इसी मुद्दे पर चर्चा की गई। शहर पर में फैक्ट्री में काम करने वाले ग्रे स्टाफ की यूनियन बनाई जाएगी जिसमें जल्द ही उसका रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा । समिति बनने के साथ कमेटी के सदस्य बनाए जाएंगे। ताकि समय समय पर अपनी मांगों को रख सके। मीटिंग में नेमीचंद चौधरी जगदीश राव मुकेश माली हिमांशु माली सुरेश जाट पुनाराम जाट सुखदेव देव कुमार कोहली भारत राज बरौलिया, विभय कच्छवाह, राजेंद्र कोहली सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
ग्रे (कपड़ों के थान) की कीमतों में होना चाहिए इजाफा,,,देव कोली ग्रे स्टॉप सदस्यों की मीटिंग हुई सम्पन्न,कई मुद्दों पर हुई चर्चा
