अव्यवस्थाओं को लेकर गुस्साए मोहल्लेवासियों ने कर्मचारियों को किया ताले में बंद,,,
पाली,, शहर के वार्ड नंबर 48 नया गांव पठान कॉलोनी सहित आस पास के इलाके में बिफरजाय तूफान के बाद कॉलोनी में फैला पानी और उसे हो रही बीमारियों को लेकर स्थानीय मोहल्ले वासियों ने नगर परिषद पहुंच विद्युत शाखा विभाग में ताला लगाते हुए धरने पर बैठ गए। और करीब दो घंटे तक कर्मचारी ताले में बंद नजर आए। सूचना पर नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद व मोहल्ले वासियों से समझाइश करते हुए ताला खुलवाया।
स्थानीय पार्षद तैयब अली ने बताया कि नयागांव जिला पठान कॉलोनी हैदर कॉलोनी में आसपास के इलाका में पिछले 2 महीने पहले आए बिफरजाय चक्रवर्ती तूफान के चलते मोहल्ले में पानी भर गया था और इसकी शिकायत कई बार करने के बाद में भी समस्या का समाधान नहीं हुआ । रोड लाइटों की भी समस्या हो रही है । वार्ड में रोड लाइट भी काफी दिनों से बंद हो रखी है। कई बार शिकायत की लेकिन नहीं मानने पर आज स्थानीय मोहल्ले वासी आक्रोशित हो गए और हमे धरने पर बैठना पड़ा। मौके पर पार्षद किशोर सोमानानी, पार्षद मोनू मेघवाल, पार्षद नरेश मेहता, पार्षद जय.जसवानी, पार्षद पति कांति लाल आदि मौजूद रहे।