पाली,, सोजत सिटी क्षेत्र में एक महिला ने भाजपा के जिला महामंत्री मोहन जाट समय चार लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म तथा नाबालिक पुत्री से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है । रिपोर्ट में दो महिलाओं को आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाया गया है । पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म एवं पोस्को एक्ट में केस दर्ज कर लिया है । पुलिस ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट में कहा की एक माह पहले वहां महेश चांडक नाम का व्यापारी भी दो महिलाओं के साथ मौजूद था । आरोप है कि मोहन व महेश ने दोनों महिलाओं की मदद से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके नाबालिक पुत्री से छेड़छाड़ की । पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद किसने आगे की कार्यवाही शुरू की।