परिवर्तन संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मंच से नेताओं ने स्थानीय मुद्दों को छोड़ जनता को गिनाई मोदी की उपलब्धियां,,,
पाली,,भारतीय जनता पार्टी पाली परिवर्तन संकल्प यात्रा पाली पहुची जहां केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत , महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ परिवर्तन संकल्प यात्रा के रथ में सवार होकर जनसभा को संबोधित करने लोढा स्कुल पहुचे। जहां विधायक ज्ञानचन्द पारख के नेतृत्व में उनका माला साफा पहना कर स्वागत किया। शेखावत और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि राजस्थान में ऐसी नाकारा व निक्कमी सरकार को उखाड फेंकने के लिए परिवर्तन संकल्प यात्रा में आम जन का अपार समर्थन मिल रहा है । इसके बाद देवेन्द्र फडणवीस ने मोदी की उपलब्धियों को मंच से जनता को बताया ओर कहा मोदी ने भारत का नाम पुरे विश्व में नम्बर वन पर ला खडा किया हैं ओर 2030 तक भारत विश्व तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जायेगा। किसी देश की अर्थव्यवस्था मजबुत होने का मतलब देश विकसित होना, लोगो रोजगार मिलना, ओर आमजन के पास पैसा होना जिससे की देश का हर व्यक्ति लाभान्वित होगा। इसके बाद यात्रा रथ सोजत के रवाना हो गया । जनसभा को पाली सांसद पीपी चौधरी, जिलाध्यक्ष मंसाराम परमार, विधायक ज्ञान चंद पारख , सहित कई बीजेपी नेताओं ने संबोधित किया।