पाली। हर अधिकमास के उपलक्ष्य पर इस बार भी आने वाली 8 अगस्त 2023 मंगलवार को एक शाम नागणेचिया माता जी एवं बाबा रामदेव जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम में संत मदन सिंह जी तवर रमेश कुमार लक्ष्मी चंद जी भंडारी भजन कलाकार मोइनुद्दीन मनचला प्रकाश माली रमेश माली गजेंद्र राव महेंद्र सिंह राठौड़ सोनू सिसोदिया हेमराज गोयल आदि कई कलाकार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे इस कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश आचार्य द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम के तहत मुख्य आकर्षण मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम के आयोजन करता मनीष राठौर पुत्र मोहन जी राठौर ढ़ाबर वाले द्वारा किया जाएग।
एक शाम नागणेचिया माताजी एवं बाबा रामदेव जी के नाम 8 अगस्त को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा
