पाली, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों की कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लोढ़ा बाल निकेतन विद्यालय पाली में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में पाली सांसद पी.पी चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ क़िया।कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा प्रस्तुतियां दी गई जिससे पूरे आयोजन स्थल का माहौल देशभक्तिपूर्ण हो गया। जय हो, तुझे नमामी हो, जब जीरो दिया मेरे भारत ने, कर हर मैदान फतेह सरीखे देशभक्ति गीतों के जरिए विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूरे उत्साह के साथ समां बांधा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित , जिला रसद अधिकारी श्रीमती पूजा सक्सेना, रज्जाक अली समेत विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।