जोधपुर ,,,,
पाली जिले के फालना की अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री डा. कविता किरण का जोधपुर में साहित्य कला की हस्तियो ने सम्मान किया। बता दे कि डां किरण ने विदेशो में रराजस्थानी भाषा में कविता पाठ कर राजस्थान का मान बढ़ाने पर साहित्यकार कल्याण सिँह शेखवत , कलाजर सुशील एम दवे.सुशील व्यास पंडित अमर दत्त त्रिवेदी, संस्कृत भाषा के विद्वान् पंडित जीवन किशोर जोशी, समाजसेवी राजू व्यास, श्रीमाली ब्राह्मण समाज के माधव जोशी, राजकुमार बोहरा, पूर्व अध्य्क्ष श्याम सुन्दर लाल दवे, योगेश्वर त्रिवेदी, भजन गायक गणपत राज जोशी, शिव प्रकाश सोनी, श्रीमती संतोष त्रिवेदी ने शाल, साफा एवं. पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया. जोधपुर में फागोतस्व कार्यक्रम में कवियत्री डा कविता किरण ने हास्य एवं श्रंगार रस सराबोर काव्य पाठ प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी. उन्होंने रंगो उत्सव पर हास्य की कविताएं पेश की. डा किरण ने होली पर दोहे, नेताओं की होली, नारी शक्ति पर आधारित मुक्तक, कोई केवे तू महलो की रानी लागे गीत पर दाद बटोरी. शील गायक लक्ष्मी नारायण दवे, जितेंद्र, वीरेंद्र जोशी, सुरेन्द्र त्रिवेदी, टीटू बोहरा ओर उनके साथी गायकों ने “मौज करने का दिन आया”,” रुणजूघिया ” ढोलियों ” ” तीखे नेनो वाली ” शील गायन एवं नृत्य प्रस्तुत किए. फाग एवं. भजन गायक शिव प्रकाश सोनी ने गजानन्द वंदना एवं गुरु महिमा के साथ होली पर भजन एवं फाग पेश किए, वहीं पाली जिले के पदरला निवासी तेरहतली पार्टी श्रीमती लीलादेवी एंड पार्टी ने रामदेव जी का भजन एवं चरी एवं तलवार नृत्य की अनूठी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की वाहवाही लूटी. भजन गायक गणपत नारायण जोशी ने महादेव रामेश्वर नाथ महादेव की अस्तुति करते हुए आज विरज में होली,चलो रे सहेलिया आपे भैरव ने मनाओ ” सहित होली गीत गाकर दर्शकों को माहौल भक्तिमय बना दिया. कविता किरण का दुपता प्रतीक चिन्ह एवं गुलदस्ता भेंट कर विशेष सम्मान किया.सभी अतिथियों का भी स्वागत किया. आरम्भ में पंडित जीवन किशोर जोशी नागराज ने मंत्रोचार से सरस्वती पूजन किया.. कार्यक्रम का संचालन भानु पुरोहित ने किया. इस मोके पर रमलकांता, पंडित, आनंदी, नयना जोशी दिलीप दवे, सुधाकर दवे,, कैलाश शर्मा, गिरीश दवे, वीरेंद्र दवे, , पंडित फतेहराज, , बाबूलाल दवे,गिरिजा दवे,यज्ञ , विष्णु दत्त बिस्सा, कुलदीप देवड़ा शिवजी सोनी, जुगल, रणवीर सिंह, इंद्र राज दवे, सत्यनारायण जोशी, महावीर जैन.देवेंद्र सिँह, मधुसूदन दवे, महेश गोयल नीलम शर्मा, नीलिमा अचलावत, अरुणा, रेखा त्रिवेदी , नरेंद्र वैष्णव, गोपाल, नारायण,सहित सैकड़ो श्रोताओं ने हिस्सा लिया।
कवियत्री डा.कविता किरण का समाज बंधुओं ने किया सम्मान,,,,*
