बीसीएम ग्रुप का होली स्नेह मिलन कार्यकम का हुआ आयोजन,,,, ड्रा में नारलाई निवासी रमेश कुमार के निकली शिप्ट कार,,,,

पाली | बीसीएम ग्रुप ने नववर्ष और होली के मौके पर प्लॉट धारकों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन शहर के बापू नगर रोड स्थित रोटरी भवन में हुआ। होली स्नेह मिलन कार्यकम में पाली के पूर्व विधायक ज्ञान चंद पारख, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र बोहरा, प्रदीप हिंगड़, मारवाड़ जंक्शन के प्रधान मंगला राम देवासी, संपतराज भंडारी, कांग्रेस जिला महामंत्री यशपाल सिंह कुंपावत, पूर्ण पार्षद अशोक बाफना, अनिल मेहता, हिंगलाज दान चारण और ट्रैफिक इंचार्ज पाली, मूल चंद सकलेचा,अतिथि रूप में शामिल हुए। बीसीएम ग्रुप के डायरेक्टर मग राज जैन ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य ग्रुप के टीम सदस्यों और प्लॉट धारकों एक दूसरे मिल त्यौहार को मनाना है । क्यों कि साल भर वो हमारे साथ कधे से कंधा मिलाकर साथ देते हैं और उन्हीं की वजह से आज कंपनी लगातार प्रगति कर रही है। जनता का बीसीएम पर पूरा भरोसा है। एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी साथी रंगारंग कार्यक्रम कभी आयोजन किया गया। जैन का कहना है कि हर माह निकलने वाले ड्रॉ में इस बार शिफ्ट कार रमेश नारलाई के नाम निकली। आर्यन विहार का प्लॉट मंजु देवी खैरवा को मिला। इलेक्ट्रिक स्कूटी जीतेंद्र शिकारपुरा के नाम निकली। अतिथियों का सम्मान बीसीएम ग्रुप की ओर से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डीसीएम ग्रुप के राहुल जैन, आशीष जैन, सहित टीम का पूरा सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *