हजारों की संख्या में भीड़ जुटाकर योगी ने टिकट के लिए की दावेदारी,केंद्रीय मंत्री शेखावत भी हुवे भीड़ देख हुवे गदगद,,,

संतों ने योगी के साथ किया परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत ,,,

पाली सोजत हाइवे पर भाजपा के युवा नेता भंवरनाथ योगी के साथ संत महात्माओं व हजारों सर्मथकों ने यात्रा का स्वागत किया । यात्रा रथ में सवार केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत रथ से बाहर आये ओर संतों का आर्शिवाद प्राप्त कर स्वागत के लिये भंवरनाथ योगी का अभिनन्दन किया,। सेखावत ने अपने भाषण में कहा की हमारा देश संतो का देश है। ओर सनातन धर्म को हमे जिंदा रखना है। कोग्रेस सरकार को उखाड फेकने के लिये जनता से आव्हान किया। ओर कहा कि देश में जो पार्टीयां का घंमडी दल बना हैं। सनातन धर्म का विरोध करता रहा हैं ओर हमारे इस सनातन धर्म को आप भगवा धारीयों ने ही बचाये रखा रखा हैं। इसके बाद यात्रा सोजत के लिये रवाना हो गई । योगी ने स्वागत समारोह में पधारें किशन गिरीजी नागा बेरी, गादीपति आशा बाई, 72 बालाजी गादी पति ओम जी महाराज, मोनी बाबा चेतनदासजी महाराज, सुरजनाथ जी, पहाड़नाथजी महाराज, योगी समाज जिलाध्यक्ष मुलनाथ, पाली तहसील अध्यक्ष शिवनाथ रावल, बहामण समाज कोषाध्यक्ष रामकरण शर्मा, आन्नद गिरीजी महाराज, समाजसेवी राजकुमार सांवलेचा, अशोक आदिवाल, ओमसिंह राठौड, दलपतसिंह राठौड़, कुलदीप पवार, गजेन्द्र चौहान सहित हजारों की संख्या में लोग मौजुद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *