हमारे नेता जाखड़ को जेल भेजना, नहीं होगा बर्दास्त,, विजय जोशी मुख्य मंत्री का पुतला जला किया विरोध प्रदर्शन ,,

लाल
पाली,,,
पिछले दिनों राजस्थान nsui के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ को पुलिस द्वारा पुणे गिरफ्तार का जेल में डालने के विरोध में प्रदेश भर में nsui एवं छात्र नेताओं के द्वारा जगह जगह पर प्रदर्शन कर और उनकी रिहाई की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पाली जिला nsui जिलाध्यक्ष विजय जोशी की नेतृत्व में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला फूंकते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। विरोध जुलूस सांइस पार्क से सैकड़ों की संख्या में छात्र नेताओं की उपस्थिति में रवाना हुआ जो सूरजपोल पहुंच रतन सरकार की खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया।
पाली nsui जिलाध्यक्ष विजय जोशी ने बताया कि हमारे लाडले और छात्र हितों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले अले शिवाय के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ को रास्ता सरकार की पुलिस आर एस एस के दबाव के आकर पुणे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया और अभी तक की रिहाई नहीं की गई। यह पर्ची वाली भजनलाल सरकार हमेशा छात्रों के हितों के लिए कभी भी ठोस निर्णय नहीं लिया। नीचे दो सालों से प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव भी नहीं कराई जा रहे हैं उन्हें डर है कि अगर प्रदेश के कॉलेज में nsui का पंचरम लहराया गया तो हमारी नाक में दम कर देंगे। मुख्यमंत्री का पुतला छोटा बनाया जाने का कारण पूछने पर जोशी ने ठहाके लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा gst में कटौती जरूर की लेकिन उनका फ़ायदा अमीर तबके के लोगों को फायदा हुआ जबकि 80 % जो गरीब लोग है जिनको महंगाई से राहत पाने की ज्यादा जरूरत है लेकिन उनको राहत नहीं मिली। लोगों को यही संदेश देने को लेकर पुतला छोटा बनाया। हमारे प्रिय नेता विनोद जाखड़ के रिहाई की मांग रखते हुए हमने प्रदर्शन कर पुतला जलाया। विरोध प्रदर्शन में पूर्व नगर परिषद सभापति प्रदीप हिंगड़ कांग्रेस शहर ब्लॉक अध्यक्ष व सदर मुस्लिम समाज हकीम भाई, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बंजारा, पूर्व कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष नीलम बिड़ला, पार्षद प्रकाश चौहान, पार्षद महबूब टी सहित कई छात्र नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *