इन्दिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत, स्मार्टफोन पाकर खिले चेहरे

*आज से पंचायत समितियों एवं जिला मुख्यालय पर कैम्पों के माध्यम से वितरित किये जाएंगे स्मार्टफोन।*

पाली,10 अगस्त। सूचना क्रांति से महिलाओं और बालिकाओं को जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरुवार को महत्वाकांक्षी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत राजधानी जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई। राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में नए जिलों समेत प्रदेश के सभी जिलों के लाभार्थी उपस्थित रहे।

शहर के माली समाज भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रथम चरण में संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के हाथो से स्मार्टफोन प्राप्त करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं विशेष रूप से उत्साहित नजर आई, छात्राओं ने बताया कि वे इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल ऑनलाइन कोचिंग एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु करेंगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जब्बर सिंह, नगर परिषद के पूर्व सभापति केवलचंद गुलेछा , खेतसिंह मेड़तिया , श्रीमती सुमित्रा जैन, मांगीलाल गांधी, क्रीडा उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कुमावत, श्रीमती नीलम बिड़ला , जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती पूजा सक्सेना, नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी राजेश चौधरी एवं संजय खान समेत विभाग के अन्य अधिकारी और बड़ी तादाद में लाभार्थी उपस्थित थे ।

*कैम्पों के माध्यम से शुरू होगा स्मार्टफोन वितरण*

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी संजय खान ने बताया कि आज इस महत्वपूर्ण योजना का औपचारिक शुभारंभ किया गया है तथा आज से ही चरणबद्ध तरीके से पंचायत समिति स्तर एवं जिला मुख्यालय पर कैंपों के माध्यम से प्रथम चरण में जिले की कुल 1 लाख 6 हजार 126 लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किये जाएंगे जिसकी सूचना लाभार्थियों को मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से भेजी जाएगी। एसीपी ने बताया कि स्मार्टफोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेजों में पैन कार्ड अनिवार्य नहीं है इसमें केवल जन आधार कार्ड और आधार कार्ड तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।

*डीबीटी के जरिए 6 हजार 800 रुपये होंगे ट्रांसफर*

स्मार्टफोन लेने हेतु पहले चरण के लाभार्थियों को उनके जन आधार नंबर से ई-वॉलेट जनरेट करते हुए डीबीटी के माध्यम से उक्त ई-वॉलेट में कुल 6 हजार 800 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे इसके पश्चात लाभार्थी अपनी स्वेच्छा अनुसार शिविर में कियोस्क के जरिए स्मार्टफोन खरीद सकती है। स्मार्टफोन हेतु उन्हें किसी भी प्रकार की राशि घर से ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी केवल वांछित दस्तावेज के साथ कैंप में पहुंचकर योजना का लाभ लिया जा सकता है। स्मार्टफोन के साथ 9 माह की इंटरनेट डेटा सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *