पाली,, 11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान नर्सेज यूनियन संघर्ष समिति जिला पाली के तत्वाधान में बांगड़ मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग अधिकारी व नर्सिंग कर्मचारी अपनी मांग को लेकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए काली पट्टी बांध तीन दिवसीय धरने पर बैठ गए। और सरकार से लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को लेकर शीघ्र मांगे मानने की मांग की। नर्सेज यूनियन संघर्ष समिति के पदाधिकारी जालम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नर्सिंग संयुक्त प्रदेश व्यापी आव्हान पर प्रदेश के संपूर्ण जिलों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसका कारण यह है कि लंबे समय से हमारी 11 सूत्री मांगे जो सरकार से करते आ रहे हैं उन मांगों को पूरा नहीं करने के चलते आज हम तीन दिवसीय काली पट्टी बांध 2 घंटे कार्य का बहिष्कार करेंगे। हमारी 11 सूत्री मांगों में पहली मांग हमारा निदेशालय अलग से स्थापित किया जाए ताकि समय पर काम हो सके। दूसरी मांग नर्सेज के भत्ते केंद्र के अनुरूप किया जाए दिल्ली हो राजस्थान दोनों का भत्ता हो एक समान, नर्सज कर्मियों को का फंड तीन हजार रूपए किया जाए। राजपुरोहित ने बताया कि नरसिंह यूनियन के पदाधिकारी 8 से 10 ओर नर्सिंग कर्मचारी 10 से 12 के बीच कार्य का बहिष्कार करेंगे और यह तीन दिन तक चलेगा । अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन भी किया जा सकता है।