पाली/ जोधपुर,,,राजस्थान नर्सिंग कॉउंसिल जयपुर के रजिस्टार डॉ शशिकांत शर्मा के जन्मदिवस को सेवा कार्यो के रूप मे बुधवार को धूमधाम से मनाया गया! नर्सिंग छात्र यूनियन नेता रविन्द्र नाथ ने बताया की राजस्थान नर्सिंग कॉउंसिल जयपुर के रजिस्टार डॉ. शशिकांत शर्मा जी का जन्मोत्सव नर्सिंग यूनियन द्वारा उत्सावपूर्वक मनाया गया ! इस मौके पर उनके ईश्वर से उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्गायु की कामना करते हुवे बधाई दी। जन्मदिन के इस मौके पर कार्य कार्ताओ द्वारा केक काट कर एक दूसरे का मुह मिठा कर बधाई दी! इस अवसर पर नर्सिंग छात्र नेता रविन्द्र नाथ, प्रदीप कुमार, प्रकाश चौधरी, महिपाल कुमार, विजय, दिलीप सिंह सहित अन्य नर्सिंगकर्मी सहित मौजूद रहे!
सेवा कार्य के रूप में नर्सिंग कर्मियों ने डॉक्टर शर्मा का मनाया जन्मदिन,,,,
