पाली। 8अगस्त। पुर्व चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार व उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजेन्द्र चौधरी का जोधपुर से बांसवाड़ा में विश्वास आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम जाते समय पाली के पणिहारी चौराहे पर कांग्रेस जनों द्वारा दुपट्टा व माला से स्वागत किया गया । इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि पुर्णेवेश मोदी द्वारा राहुल गांधी पर मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने पर संसद सदस्यता बहाल होने पर कहा कि हिंदुस्तान में अभी न्यायपालिका जिन्दा है हमें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है हम फैसला का स्वागत करते है अब राहुल गांधी आमजन कि आवाज बनकर संसद में उठायेंगे जनहित के मुद्दे के साथ संविधान कि गरिमा के तहत कार्य करेंगे इस मौके पर जिला कांग्रेस के मांगुसिहं दुदावत, सेवादल के भेराराम गुर्जर, पार्षद रघुनाथ सिंह मण्डली, बाबु लाल कीर, अशोक गुर्जर, चुन्नीलाल कीर सहित उपस्थित थे
पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र चौधरी का पाली में स्वागत किया
