मरीज के लिए भगवान बने डॉक्टर्स, जिस्म मे था 600 एमएल कीटनाशक, 24 दिन में 5000 इंजेक्शन लगा बचाई जान,दुनिया का पहला केस होने का दावा,,,,
पाली,, पाली जिले के सबसे बड़े सरकारी बांगड़ मेडिकल कॉलेज मैं डॉक्टर की टीम ने इलाज का नया रिकॉर्ड ही बना दिया यह रिकॉर्ड है एक मरीज को 24 दिन में 5000 इंजेक्शन लगाने का यह मरीज पाली शहर का रहने वाला 35 साल का युवक था जिसने 600 एम एल कीटनाशक दवाई को पी लिया था। डॉक्टर ने बताया कि ऑर्गेनो फॉस्फोरस नाम का यह कीटनाशक इतना जहरीला होता है की फसल पर 3 महीने तक कीड़े नहीं लगने देता और कीटनाशक की मात्रा इतनी थी कि युवक का बचाना एक तरह से नामुमकिन ही था। जब मरीज अस्पताल पहुंचा तो उसकी हालत नाजुक थी और युवक का बचना मुश्किल था। 20 दिन तक वेलटी लेटर पर रखा गया। अमेरिकन अमेरिकन जनरल बुक के हवाले से कह सकते हैं कि यह दुनिया का पहले कैसे हैं जब इस तरह के केस में इतनी ज्यादा इंजेक्शन किसी मरीज को लगाए गए दुनिया में इससे पहले अमेरिका के न्यूयॉर्क में इसी कीटनाशक को 300 एम एल मात्र घटकने वाले मरीज को करीब आठ दिन में 760 इंजेक्शन लगाए गए थे। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दीपक वर्मा और अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर पीसी व्यास के निर्देशन में टीम ने 24 दिन के इलाज के बाद मरीज को सोमवार डिस्चार्ज कर दिया। दरअसल मामला मेरी जे 35 साल का हो चुका था और उसकी शादी नहीं होने के चलते डिप्रेशन में आ चुका था । इसी के चलते उसने कीटनाशक दवा पीकर अपनी जान देने की कोशिश की थी। लेकिन कहते हैं कि लेकिन कहते हैं कि जाको राके साईया मार सके ना कोई कहावत सिद्ध हो गई और डॉक्टर मरीज के लिए भगवान साबित हुआ और जान बचा ली । डॉक्टर्स की टीम में डॉ प्रवीण गर्ग, डॉ भरत सेजू ,डॉक्टर भाविषा , डॉक्टर दिनेश चौधरी ,डॉक्टर निराशा शर्मा, डॉ रविंद्र पाल सिंह, डॉक्टर हीराराम बालोटीया, डॉ राजकुमार की मेहनत से ये संभव हुआ।